1 कुरिन्थियों 14:29 - नवीन हिंदी बाइबल29 भविष्यवक्ताओं में से भी दो या तीन जन बोलें, और अन्य लोग उन्हें परखें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 परमेश्वर की ओर से उसके दूत के रूप में बोलने का जिन्हें वरदान मिला है, ऐसे दो या तीन व्यक्तियों को ही बोलना चाहिये और दूसरों को चाहिये कि जो कुछ उन्होंने कहा है, वे उसे परखते रहें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 भविष्यद्वक्ताओं में से दो या तीन बोलें, और शेष लोग उन के वचन को परखें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 नबूवत करने वालों में से दो या तीन बोलें और दूसरे लोग उनकी वाणी की परीक्षा करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 भविष्यद्वक्ताओं में से दो या तीन बोलें, और शेष लोग उनके वचन को परखें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 भविष्यवाणी मात्र दो या तीन व्यक्ति ही करें और बाकी उनके वचन को परखें. अध्याय देखें |