होशे 9:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 एप्रैम का पहरुआ मेरे परमेश्वर के साथ था; पर भविष्यद्वक्ता सब मार्गों में बहेलिये का फंदा है, और वह अपने परमेश्वर के घर में बैरी हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 परमेश्वर और नबी उन पहरेदारों के समान हैं जो ऊपर से एप्रैम पर ध्यान रखे हुए हैं। किन्तु मार्ग तो अनेक फँदों से भरा हुआ है। किन्तु लोग तो नबी से उसके परमेश्वर के घर तक में घृणा करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 एप्रैम मेरे परमेश्वर की ओर से पहरूआ है; भविष्यद्वक्ता सब मार्गों में बहेलिये का फन्दा है, और वह अपने परमेश्वर के घर में बैरी हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 मेरे परमेश्वर के निज लोगों का, एफ्रइम का प्रहरी है − नबी! पर उसके मार्ग पर बहेलिए का जाल बिछाया गया। उसके परमेश्वर के भवन में घृणा फैलाई गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 एप्रैम मेरे परमेश्वर की ओर से पहरुआ है; भविष्यद्वक्ता सब मार्गों में बहेलिये का फन्दा है, और वह अपने परमेश्वर के घर में बैरी हुआ है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 भविष्यवक्ता, मेरे परमेश्वर के साथ, एफ्राईम के ऊपर पहरेदार है, फिर भी उसके सब रास्तों पर फंदे लगे हुए हैं, और उसके परमेश्वर के भवन में शत्रुता है. अध्याय देखें |