होशे 9:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 जैसा मैंने सोर को देखा, वैसा एप्रैम को भी मनभाऊ स्थान में बसा हुआ देखा; तो भी उसे अपने बच्चों को घातक के सामने ले जाना पड़ेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 मैं देख रहा हूँ कि एप्रैम अपनी संतानों को एक फंदे की ओर ले जा रहा है। एप्रैम अपने बच्चों को इस हत्यारे के पास बाहर ला रहा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 जैसा मैं ने सोर को देखा, वैसा एप्रैम को भी मनभाऊ स्थान में बसा हुआ देखा; तौभी उसे अपने लड़के-बालों को घातक के साम्हने ले जाना पड़ेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 सिंह के बच्चे केवल शिकार बनने के लिए अपनी मांद से बाहर निकलते हैं। ऐसे ही एफ्रइम भी केवल वध के लिए अपने बच्चों का पालन कर रहा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जैसा मैं ने सोर को देखा, वैसा एप्रैम को भी मनभावने स्थान में बसा हुआ देखा; तौभी उसे अपने बच्चों को घातक के सामने ले जाना पड़ेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 मैंने एफ्राईम को सोर के जैसे मनभावने स्थान में बसे हुए देखा है. पर एफ्राईम अपने बच्चों को वध करनेवाले के पास ले आएगा.” अध्याय देखें |