होशे 13:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 जब एप्रैम बोलता था, तब लोग काँपते थे; और वह इस्राएल में बड़ा था; परन्तु जब वह बाल के कारण दोषी हो गया, तब वह मर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 “एप्रैम ने स्वयं को इस्राएल में अत्यन्त महत्वपूर्ण बना लिया। एप्रैम जब बोला करता था, तो लोग भय से थरथर काँपा करते थे किन्तु एप्रैम ने पाप किये उसने बाल को पूजना शुरू कर दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 जब एप्रैम बोलता था, तब लोग कांपते थे; और वह इस्राएल में बड़ा था; परन्तु जब वह बाल के कारण दोषी हो गया, तब वह मर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 जब एफ्रइम बोलता था, तब लोग कांपते थे। वह इस्राएली राष्ट्र में श्रेष्ठ था। उसने बअल देवता की पूजा की, और यों अपराध किया और मर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 जब एप्रैम बोलता था, तब लोग काँपते थे; और वह इस्राएल में बड़ा था; परन्तु जब वह बाल के कारण दोषी हो गया, तब वह मर गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 जब एफ्राईम बोलता था तो लोग कांप उठते थे; वह इस्राएल में बड़ा आदमी था. पर वह बाल देवता की आराधना का दोषी हुआ और मर गया. अध्याय देखें |