श्रेष्ठगीत 8:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 भला होता कि तू मेरे भाई के समान होता, जिसने मेरी माता की छातियों से दूध पिया! तब मैं तुझे बाहर पाकर तेरा चुम्बन लेती, और कोई मेरी निन्दा न करता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 काश, तुम मेरे शिशु भाई होते, मेरी माता की छाती का दूध पीते हुए! यदि मैं तुझसे वहीं बाहर मिल जाती तो तुम्हारा चुम्बन मैं ले लेती, और कोई व्यक्ति मेरी निन्दा नहीं कर पाता! अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 भला होता कि तू मेरे भाई के समान होता, जिसने मेरी माता की छातियों से दूध पिया! तब मैं तुझे बाहर पाकर तेरा चुम्बन लेती, और कोई मेरी निन्दा न करता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 ‘काश कि तुम मेरे सहोदर भाई होते; और तुमने मेरी मां का दूध पिया होता; क्योंकि तब यदि मैं घर के बाहर तुम्हारा चुम्बन लेती, तो कोई मेरी निन्दा न करता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 भला होता कि तू मेरे भाई के समान होता, जिसने मेरी माता की छातियों से दूध पिया! तब मैं तुझे बाहर पाकर तेरा चुम्बन लेती, और कोई मेरी निन्दा न करता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 कैसा होता यदि तुम मेरे लिए मेरे भाई के समान होते, मेरी माता की छाती का दूध पीते हुए! और तब, तुम मुझे बाहर कहीं दिख जाते, तो मैं तुम्हें चूम लेती; इससे मुझे कोई भी तुच्छ नज़रों से न देखता. अध्याय देखें |