व्यवस्थाविवरण 6:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 तुम पराए देवताओं के, अर्थात् अपने चारों ओर के देशों के लोगों के देवताओं के पीछे न हो लेना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 तुम्हें अन्य देवताओं का अनुसरण नहीं करना चाहिए। तुम्हें अपने चारों ओर रहने वाले लोगों के देवताओं का अनुसरण नहीं करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तुम पराए देवताओं के, अर्थात अपने चारों ओर के देशों के लोगों के देवताओं के पीछे न हो लेना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 तू दूसरे देवताओं का, उन जातियों के देवताओं का, जो तुम्हारे चारों ओर हैं, अनुसरण मत करना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 तुम पराए देवताओं के, अर्थात् अपने चारों ओर के देशों के लोगों के देवताओं के पीछे न हो लेना; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 तुम पराए देवताओं का अनुगमन नहीं करोगे; तुम्हारे पड़ोसी राष्ट्रों के किसी भी देवता का; अध्याय देखें |
मैं तुम्हारे पास अपने सारे दास नबियों को बड़ा यत्न करके यह कहने को भेजता आया हूँ, ‘अपनी बुरी चाल से फिरो, और अपने काम सुधारो, और दूसरे देवताओं के पीछे जाकर उनकी उपासना मत करो तब तुम इस देश में जो मैंने तुम्हारे पितरों को दिया था और तुम को भी दिया है, बसने पाओगे।’ पर तुम ने मेरी ओर कान नहीं लगाया न मेरी सुनी है।