व्यवस्थाविवरण 4:42 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201942 इसलिए कि जो कोई बिना जाने और बिना पहले से बैर रखे अपने किसी भाई को मार डाले, वह उनमें से किसी नगर में भाग जाए, और भागकर जीवित रहे अध्याय देखेंपवित्र बाइबल42 यदि कोई व्यक्ति किसी वयक्ति को संयोगवश मार डाले तो वह इन नगरों में से किसी में भागकर जा सकता था और सुरक्षित रह सकता था। यदि वह मारे गए व्यक्ति से घृणा नहीं करता था और उसे मार डालने का इरादा नहीं रखता था तो वह उन नगरों में से किसी एक में जा सकता था और उसे प्राण—दण्ड नहीं दिया जा सकता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 इसलिये कि जो कोई बिना जाने और बिना पहले से बैर रखे अपने किसी भाई को मार डाले, वह उन में से किसी नगर में भाग जाए, और भागकर जीवित रहे: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 कि वहाँ हत्यारा भाग कर जाए, जिसने बिना अभिप्राय तथा बिना पूर्व घृणा के अपने भाई-बन्धु की हत्या की होगी। वह इन नगरों में से किसी एक नगर में भागकर अपने प्राण बचा सकेगा : अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 इसलिये कि जो कोई बिना जाने और बिना पहले से बैर रखे अपने किसी भाई को मार डाले, वह उनमें से किसी नगर में भाग जाए, और भागकर जीवित रहे : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 कि किसी व्यक्ति से बिना किसी मन मुटाव के असावधानी में किसी की बिना योजना के हत्या हो गई हो, ऐसा व्यक्ति भागकर इनमें से किसी नगर में आकर बस जाए, कि वह जीवित रह सके. अध्याय देखें |