Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 32:33 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 उनका दाखमधु साँपों का सा विष और काले नागों का सा हलाहल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 उनकी दाखमधु साँपों के विष जैसी है और क्रूर कालकूट अस्प नाम का।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 उनका दाखमधु सांपों का सा विष और काले नागों का सा हलाहल है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 उनके अंगूर का रस सांप का जहर है। नाग-सर्प का घातक विष है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 उनका दाखमधु साँपों का सा विष, और काले नागों का सा हलाहल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 क्योंकि उनका द्राक्षारस सर्पों का विष है, नागों का घातक ज़हर.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 32:33
8 क्रॉस रेफरेंस  

उनमें सर्प का सा विष है; वे उस नाग के समान है, जो सुनना नहीं चाहता;


उनका गला खुली हुई कब्र है: उन्होंने अपनी जीभों से छल किया है: उनके होठों में साँपों का विष है। (भज. 5:9, भज. 140:3)


हम क्यों चुप-चाप बैठे हैं? आओ, हम चलकर गढ़वाले नगरों में इकट्ठे नाश हो जाएँ; क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा हमको नाश करना चाहता है, और हमें विष पीने को दिया है; क्योंकि हमने यहोवा के विरुद्ध पाप किया है।


उनका बोलना साँप के काटने के समान है, उनके मुँह में नाग का सा विष रहता है। (सेला) (रोम. 3:13, याकू. 3:8)


क्योंकि उनकी दाखलता सदोम की दाखलता से निकली, और गमोरा की दाख की बारियों में की है; उनकी दाख विषभरी और उनके गुच्छे कड़वे हैं;


“क्या यह बात मेरे मन में संचित, और मेरे भण्डारों में मुहरबन्द नहीं है?


और सपेरा कितनी ही निपुणता से क्यों न मंत्र पढ़े, तो भी उसकी नहीं सुनता।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों