व्यवस्थाविवरण 30:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 चाहे धरती के छोर तक तेरा बरबस पहुँचाया जाना हो, तो भी तेरा परमेश्वर यहोवा तुझको वहाँ से ले आकर इकट्ठा करेगा। (मत्ती 24:31) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 चाहे तुम पृथ्वी के दूरतम स्थान पर भेज दिये गये हो, यहोवा, तुम्हारा परमेश्वर तुमको इकट्ठा करेगा और तुम्हें वहाँ से वापस लाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 चाहे धरती के छोर तक तेरा बरबस पहुंचाया जाना हो, तौभी तेरा परमेश्वर यहोवा तुझ को वहां से ले आकर इकट्ठा करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 चाहे तेरे लोग िक्षतिज तक जाने को बाध्य किए गए होंगे, फिर भी तेरा प्रभु परमेश्वर उन्हें वहाँ से एकत्र करेगा। वहाँ से वह उन्हें वापस लाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 चाहे धरती के छोर तक तेरा बरबस पहुँचाया जाना हो, तौभी तेरा परमेश्वर यहोवा तुझ को वहाँ से ले आकर इकट्ठा करेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 यदि तुम्हारे लोग पृथ्वी के छोर पर भी जा पड़े होंगे, याहवेह तुम्हारे परमेश्वर उन्हें वहां से भी लौटा ले आएंगे. अध्याय देखें |