व्यवस्थाविवरण 28:60 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201960 और वह मिस्र के उन सब रोगों को फिर तेरे ऊपर लगा देगा, जिनसे तू भय खाता था; और वे तुझ में लगे रहेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल60 और यहोवा मिस्र से वे सभी बीमारियाँ लाएगा जिनसे तुम डरते हो। ये बीमारियाँ तुम लोगों में रहेंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible60 और वह मिस्र के उन सब रोगों को फिर तेरे ऊपर लगा देगा, जिन से तू भय खाता था; और वे तुझ में लगे रहेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)60 वह मिस्र देश के समस्त रोग, जिनसे तू डरता है, तुझ पर पुन: लगाएगा, और ये रोग तुझ से चिपके रहेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)60 और वह मिस्र के उन सब रोगों को फिर तेरे ऊपर लगा देगा, जिनसे तू भय खाता था; और वे तुझ में लगे रहेंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल60 याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर मिस्र देश पर प्रभावी की गई सारी व्याधियां तुम पर प्रभावी कर देंगे, जो तुम्हारे लिए भयावह बनी हुई थीं, वे तुम पर संलग्न हो जाएंगी. अध्याय देखें |