Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 28:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 धन्य हो तू नगर में, धन्य हो तू खेत में।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 “यहोवा तुम्हारे नगरों और खेतों को आशीष प्रदान करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 धन्य हो तू नगर में, धन्य हो तू खेत में।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तू नगर में आशिष प्राप्‍त करेगा। तू गांव में आशिष प्राप्‍त करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 धन्य हो तू नगर में, धन्य हो तू खेत में।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 याहवेह तुम्हारे नगरों और खेतों को आशीष प्रदान करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 28:3
15 क्रॉस रेफरेंस  

फिर इसहाक ने उस देश में जोता बोया, और उसी वर्ष में सौ गुणा फल पाया; और यहोवा ने उसको आशीष दी,


जब से उसने उसको अपने घर का और अपनी सारी सम्पत्ति का अधिकारी बनाया, तब से यहोवा यूसुफ के कारण उस मिस्री के घर पर आशीष देने लगा; और क्या घर में, क्या मैदान में, उसका जो कुछ था, सब पर यहोवा की आशीष होने लगी।


व्यवस्था की वे बातें सुनकर राजा ने अपने वस्त्र फाड़े।


यहोवा की स्तुति करो! क्या ही धन्य है वह पुरुष जो यहोवा का भय मानता है, और उसकी आज्ञाओं से अति प्रसन्न रहता है!


क्या अब तक बीज खत्ते में है? अब तक दाखलता और अंजीर और अनार और जैतून के वृक्ष नहीं फले, परन्तु आज के दिन से मैं तुम को आशीष देता रहूँगा।”


“यहोवा तुझे आशीष दे और तेरी रक्षा करे:


श्रापित हो तू नगर में, श्रापित हो तू खेत में।


धन्य हो तेरी सन्तान, और तेरी भूमि की उपज, और गाय और भेड़-बकरी आदि पशुओं के बच्चे। (लूका 1:42)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों