व्यवस्थाविवरण 23:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “कोई कुकर्म से जन्मा हुआ यहोवा की सभा में न आने पाए; किन्तु दस पीढ़ी तक उसके वंश का कोई यहोवा की सभा में न आने पाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 या वह व्यक्ति जो अविवाहित माता—पिता की सन्तान हो। इस व्यक्ति के परिवार का कोई व्यक्ति दसवीं पीढ़ी तक भी यहोवा के लोगों में यहोवा की उपासना करने के लिये नहीं गिना जा सकता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 कोई कुकर्म से जन्मा हुआ यहोवा की सभा में न आने पाए; किन्तु दस पीढ़ी तक उसके वंश का कोई यहोवा की सभा में न आने पाए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘दोगला व्यक्ति प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेगा : उसकी दसवीं पीढ़ी तक के वंशज भी प्रभु की धर्मसभा में प्रवेश नहीं करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “कोई कुकर्म से जन्मा हुआ यहोवा की सभा में न आने पाए; किन्तु दस पीढ़ी तक उसके वंश का कोई यहोवा की सभा में न आने पाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 कोई भी, जो अवैध जन्मा है, याहवेह की सभा में प्रवेश नहीं करेगा; दसवीं पीढ़ी तक उसके वंशज याहवेह की सभा में प्रवेश नहीं करेंगे. अध्याय देखें |