व्यवस्थाविवरण 19:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 तो वे दोनों मनुष्य, जिनके बीच ऐसा मुकद्दमा उठा हो, यहोवा के सम्मुख, अर्थात् उन दिनों के याजकों और न्यायियों के सामने खड़े किए जाएँ; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 यदि ऐसा होता है तो आपस में वाद करने वाले व्यक्तियों को यहोवा के आवास पर जाना चाहिए और उनके मुकदमे का निर्णय याजकों एवं उस समय के मुख्य न्यायाधीशों द्वारा होना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 तो वे दोनों मनुष्य, जिनके बीच ऐसा मुकद्दमा उठा हो, यहोवा के सम्मुख, अर्थात उन दिनों के याजकों और न्यायियों के साम्हने खड़े किए जाएं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 तो वादी और प्रतिवादी, प्रभु के सम्मुख, उस समय के पुरोहितों और शासकों के सम्मुख प्रस्तुत होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 तो वे दोनों मनुष्य, जिनके बीच ऐसा मुक़द्दमा उठा हो, यहोवा के सम्मुख, अर्थात् उन दिनों के याजकों और न्यायियों के सामने खड़े किए जाएँ; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 तो दोनों विवादी याहवेह के सामने और उन पुरोहितों और न्यायाध्यक्षों के सामने उपस्थित होंगे, जो उस अवसर पर न्यायी होंगे. अध्याय देखें |