व्यवस्थाविवरण 16:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 सब पुरुष अपनी-अपनी पूँजी, और उस आशीष के अनुसार जो तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझको दी हो, दिया करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 हर एक व्यक्ति उतना देगा जितना वह दे सकेगा। कितना देना है, उसका निश्चय वह यह सोचकर करेगा कि उसे यहोवा ने कितना दिया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 सब पुरूष अपनी अपनी पूंजी, और उस आशीष के अनुसार जो तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझ को दी हो, दिया करें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 तेरे परिवार का प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुरूप, तथा जो आशिष तेरे प्रभु परमेश्वर ने तुझे दी है, उसके अनुसार भेंट अर्पित करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 सब पुरुष अपनी अपनी पूंजी, और उस आशीष के अनुसार जो तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझ को दी हो, दिया करें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 हर एक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार भेंट प्रस्तुत करेगा, जैसा जैसा याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर ने तुम्हें प्रदान किया है. अध्याय देखें |