विलापगीत 3:54 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201954 मेरे सिर पर से जल बह गया, मैंने कहा, ‘मैं अब नाश हो गया।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल54 मेरे सिर पर से पानी गुज़र गया था। मैंने मन में कहाँ, “मेरा नाश हुआ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible54 मेरे सिर पर से जल बह गया, मैं ने कहा, मैं अब नाश हो गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)54 मेरे सिर तक पानी आ गया, मैंने सोचा, “अब मैं डूब जाऊंगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)54 मेरे सिर पर से जल बह गया, मैं ने कहा, ‘मैं अब नाश हो गया।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल54 जब जल सतह मेरे सिर तक पहुंचने लगी, मैं विचार करने लगा, अब मैं मिट जाऊंगा. अध्याय देखें |