लैव्यव्यवस्था 9:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 तब मूसा ने हारून से कहा, “यहोवा की आज्ञा के अनुसार वेदी के समीप जाकर अपने पापबलि और होमबलि को चढ़ाकर अपने और सब जनता के लिये प्रायश्चित कर और जनता के चढ़ावे को भी चढ़ाकर उनके लिये प्रायश्चित कर।” (इब्रा. 5:3) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 तब मूसा ने हारून से ये बातें कहीं, “जाओ और वह करो जिसके लिए यहोवा ने आदेश दिया था। वेदी के पास जाओ और पापबलि तथा होमबलि चढ़ाओ। यह सब अपने और लोगों के पापों के भुगतान के लिए करो। तुम लोगों की लायी हुई बलि को लो और उसे यहोवा को अर्पित करो। यह उनके पापों का भुगतान होगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 और मूसा ने हारून से कहा, यहोवा की आज्ञा के अनुसार वेदी के समीप जा कर अपने पापबलि और होमबलि को चढ़ाकर अपने और सब जनता के लिये प्रायश्चित्त कर; और जनता के चढ़ावे को भी चढ़ाकर उनके लिए प्रायश्चित कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 मूसा ने हारून से कहा, ‘वेदी के निकट अपनी पाप-बलि तथा अग्नि-बलि अर्पित करो; और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्चित्त करो। लोगों का चढ़ावा भी चढ़ाओ और उनके लिए प्रायश्चित्त करो; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी थी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तब मूसा ने हारून से कहा, “यहोवा की आज्ञा के अनुसार वेदी के समीप जाकर अपने पापबलि और होमबलि को चढ़ाकर अपने और सब जनता के लिये प्रायश्चित्त कर; और जनता के चढ़ावे को भी चढ़ाकर उनके लिये प्रायश्चित्त कर।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 तब मूसा ने हारून से कहा, “यहोवा की आज्ञा के अनुसार वेदी के निकट आकर अपनी पापबलि और होमबलि को चढ़ा, तथा अपने और लोगों के लिए प्रायश्चित्त कर। तब लोगों की भेंट को भी चढ़ा और उनके लिए प्रायश्चित्त कर।” अध्याय देखें |