लैव्यव्यवस्था 8:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 तब मूसा ने हारून और उसके पुत्रों से कहा, “माँस को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर पकाओ, और उस रोटी को जो संस्कार की टोकरी में है वहीं खाओ, जैसा मैंने आज्ञा दी है कि हारून और उसके पुत्र उसे खाएँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तब मूसा ने हारून और उसके पुत्रों से कहा, “क्या तुम्हें मेरा आदेश याद है? मैंने कहा, ‘हारून और उसके पुत्र इन चीजों को खाएंगे।’ अत: याजक नियुक्ति संस्कार से रोटी की टोकरी और माँस लो। मिलापवाले तम्बू के द्वार पर उस माँस को उबालो। तुम उस माँस और उस रोटी को उसी स्थान पर खाओगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 और मूसा ने हारून और उसके पुत्रों से कहा, मांस को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर पकाओ, और उस रोटी को जो संस्कार की टोकरी में है वहीं खाओ, जैसा मैं ने आज्ञा दी है, कि हारून और उसके पुत्र उसे खाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 मूसा ने हारून और उसके पुत्रों से कहा, ‘मिलन-शिविर के द्वार पर माँस उबालो, और वहीं बैठकर उसको एवं अभिषेक-बलि की टोकरी की रोटियों को खाओ, जैसा मैंने आदेश दिया था, “हारून और उसके पुत्र उसको खाएँगे” । अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 तब मूसा ने हारून और उसके पुत्रों से कहा, “मांस को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर पकाओ, और उस रोटी को जो संस्कार की टोकरी में है वहीं खाओ, जैसा मैं ने आज्ञा दी है कि हारून और उसके पुत्र उसे खाएँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 मूसा ने हारून और उसके पुत्रों से कहा, “मांस को मिलापवाले तंबू के द्वार पर पकाओ, और उसे तथा उस रोटी को जो अभिषेक-बलि की टोकरी में है वहीं खाओ, जिस प्रकार मैंने आज्ञा दी है कि हारून और उसके पुत्र उसे खाएँ। अध्याय देखें |