लैव्यव्यवस्था 6:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 इस प्रकार याजक उसके लिये यहोवा के सामने प्रायश्चित करे, और जिस काम को करके वह दोषी हो गया है उसकी क्षमा उसे मिलेगी।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 तब याजक यहोवा के पास जाएगा और उस व्यक्ति के उन पापों के लिए भुगतान करेगा जिनका वह अपराधी है, और यहोवा उस व्यक्ति को उन पापों के लिए क्षमा करेगा जिन्होंने उसे अपराधी बनाया।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 इस प्रकार याजक उसके लिये यहोवा के साम्हने प्रायश्चित्त करे, और जिस काम को करके वह दोषी हो गया है उसकी क्षमा उसे मिलेगी॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 पुरोहित उस व्यक्ति के हेतु प्रभु के सम्मुख प्रायश्चित करेगा; इन समस्त कार्यों में से उस एक कार्य के लिए जिसके द्वारा वह दोषी हो गया था, उसे क्षमा प्राप्त होगी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 इस प्रकार याजक उसके लिये यहोवा के सामने प्रायश्चित्त करे, और जिस काम को करके वह दोषी हो गया है उसकी क्षमा उसे मिलेगी।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 अतः याजक उसके लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्चित्त करे, तब जिस किसी कार्य को करके वह दोषी ठहरा था उसकी क्षमा उसे मिलेगी।” अध्याय देखें |