लैव्यव्यवस्था 4:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 “यदि इस्राएल की सारी मण्डली अज्ञानता के कारण पाप करे और वह बात मण्डली की आँखों से छिपी हो, और वे यहोवा की किसी आज्ञा के विरुद्ध कुछ करके दोषी ठहरे हों; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 “ऐसा हो सकता है कि पूरे इस्राएल राष्ट्र से अनजाने में कोई ऐसा पाप हो जाए जिसे न करने का आदेश परमेश्वर ने दिया है। यदि ऐसा होता है तो वे दोषी होंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और यदि इस्त्राएल की सारी मण्डली अज्ञानता के कारण पाप करे और वह बात मण्डली की आंखों से छिपी हो, और वे यहोवा की किसी आज्ञा के विरुद्ध कुछ करके दोषी ठहरें हों; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 ‘यदि सम्पूर्ण इस्राएली मण्डली अनजाने में पाप करे, और वह बात धर्मसभा की आँखों से छिपी हो और वे उन कार्यों में से, जिन्हें प्रभु ने मना किया, कोई कार्य करने के कारण दोषी ठहरें, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 “यदि इस्राएल की सारी मण्डली अज्ञानता के कारण पाप करे और वह बात मण्डली की आँखों से छिपी हो, और वे यहोवा की किसी आज्ञा के विरुद्ध कुछ करके दोषी ठहरे हों; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 “यदि इस्राएल की सारी मंडली अनजाने में पाप करे और यह बात मंडली की आँखों से छिपी हो, और वे यहोवा की आज्ञाओं में से किसी का उल्लंघन करके दोषी हो जाएँ; अध्याय देखें |