लैव्यव्यवस्था 25:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 परन्तु बिना शहरपनाह के गाँवों के घर तो देश के खेतों के समान गिने जाएँ; उनका छुड़ाना भी हो सकेगा, और वे जुबली के वर्ष में छूट जाएँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 बिना परकोटे वाले नगर खुले मैदान माने जाएंगे। अत: उन छोटे नगरों में बने हुए घर जुबली पर्व के समय प्रथम गृहस्वामि को वापस होंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 परन्तु बिना शहरपनाह के गांवों के घर तो देश के खेतों के समान गिने जाएं; उनका छुड़ाना भी हो सकेगा, और वे जुबली के वर्ष में छूट जाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 उन गांवों के, जिनके चारों ओर परकोटा नहीं होता, उनके मकानों की गणना देश के खेतों में की जाएगी। उनको मूल्य देकर अवश्य ही मुक्त किया जाएगा। वे जुबली वर्ष में मुक्त किए जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 परन्तु बिना शहरपनाह के गाँवों के घर तो देश के खेतों के समान गिने जाएँ; उनका छुड़ाना भी हो सकेगा, और वे जुबली* के वर्ष में छूट जाएँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 परंतु उन गाँवों के घर जिनके चारों ओर कोई शहरपनाह नहीं है, उन्हें देश के खेतों के समान गिना जाए; उन्हें छुड़ाया जा सकता है, और वे जुबली के वर्ष में छूट भी जाएँ। अध्याय देखें |