Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 25:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 “फिर यदि कोई मनुष्य शहरपनाह वाले नगर में बसने का घर बेचे, तो वह बेचने के बाद वर्ष भर के अन्दर उसे छुड़ा सकेगा, अर्थात् पूरे वर्ष भर उस मनुष्य को छुड़ाने का अधिकार रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 “यदि कोई व्यक्ति नगर परकोटे के भीतर अपना घर बेचता है तो घर के बेचे जाने के बाद एक वर्ष तक उसे वापस लेने का अधिकार होगा। घर को वापस लेने का उसका अधिकार एक वर्ष तक रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 फिर यदि कोई मनुष्य शहरपनाह वाले नगर में बसने का घर बेचे, तो वह बेचने के बाद वर्ष भर के अन्दर उसे छुड़ा सकेगा, अर्थात पूरे वर्ष भर उस मनुष्य को छुड़ाने का अधिकार रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 ‘यदि कोई मनुष्‍य परकोटावाले नगर का निवासयोग्‍य मकान बेचेगा तो वह उसको विक्रय-दिन के पश्‍चात् पूरे एक वर्ष की अवधि में मूल्‍य देकर मुक्‍त करा सकेगा; क्‍योंकि मूल्‍य देकर मुक्‍त कराने का अधिकार पूरे एक वर्ष की अवधि तक होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 “फिर यदि कोई मनुष्य शहरपनाहवाले नगर में बसने का घर बेचे, तो वह बेचने के बाद वर्ष भर के अन्दर उसे छुड़ा सकेगा, अर्थात् पूरे वर्ष भर उस मनुष्य को छुड़ाने का अधिकार रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

29 “फिर यदि कोई व्यक्‍ति शहरपनाहवाले नगर में रहने का घर बेचता है, तो वह उसे बेचने के एक वर्ष के भीतर उसे छुड़ा सकेगा, अर्थात् पूरे वर्ष तक उसके पास छुड़ाने का अधिकार रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 25:29
4 क्रॉस रेफरेंस  

रिबका के भाई और माता ने कहा, “कन्या को हमारे पास कुछ दिन, अर्थात् कम से कम दस दिन रहने दे; फिर उसके पश्चात् वह चली जाएगी।”


परन्तु यदि उसके पास इतनी पूँजी न हो कि उसे फिर अपनी कर सके, तो उसकी बेची हुई भूमि जुबली के वर्ष तक मोल लेनेवालों के हाथ में रहे; और जुबली के वर्ष में छूट जाए तब वह मनुष्य अपनी निज भूमि का फिर अधिकारी हो जाए।


परन्तु यदि वह वर्ष भर में न छुड़ाए, तो वह घर जो शहरपनाह वाले नगर में हो मोल लेनेवाले का बना रहे, और पीढ़ी-पीढ़ी में उसी में वंश का बना रहे; और जुबली के वर्ष में भी न छूटे।


“फिर यदि कोई अपना घर यहोवा के लिये पवित्र ठहराकर संकल्प करे, तो याजक उसके गुण-अवगुण दोनों विचार कर उसका मोल ठहराए; और जितना याजक ठहराए उसका मोल उतना ही ठहरे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों