लैव्यव्यवस्था 25:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 और यदि तुम कहो कि सातवें वर्ष में हम क्या खाएँगे, न तो हम बोएँगे न अपने खेत की उपज इकट्ठा करेंगे?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 “किन्तु कदाचित तुम यह कहो, ‘यदि हम बीज न बोएं या अपनी फ़सलें न इकट्ठी करें तो सातवें वर्ष हम लोगों के लिए खाने को कुछ भी नहीं रहेगा।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और यदि तुम कहो, कि सातवें वर्ष में हम क्या खाएंगे, न तो हम बोएंगे न अपने खेत की उपज इकट्ठी करेंगे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 यदि तुम यह कहोगे, “जब हम सातवें वर्ष भूमि पर न बुवाई करेंगे और न उसकी फसल एकत्र करेंगे, तब हम क्या खाएंगे?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 और यदि तुम कहो कि सातवें वर्ष में हम क्या खाएँगे, न तो हम बोएँगे न अपने खेत की उपज इकट्ठा करेंगे? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 परंतु यदि तुम कहो कि जब हम न तो बोएँगे और न अपनी उपज इकट्ठा करेंगे तो सातवें वर्ष क्या खाएँगे? अध्याय देखें |