लैव्यव्यवस्था 22:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “हारून और उसके पुत्रों से कह कि इस्राएलियों की पवित्र की हुई वस्तुओं से जिनको वे मेरे लिये पवित्र करते हैं अलग रहें, और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें; मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “हारून और उसके पुत्रों से कहोः इस्राएल के लोग जो चीज़ें मुझे देंगे, वे पवित्र हो जाएंगी। वे मेरी हैं। इसलिए तुम याजकों को वे चीज़ें नहीं लेनी चाहिए। यदि तुम उन पवित्र चीज़ों का उपयोग करते हो तो तुम यह प्रकट करोगे कि तुम मेरे पवित्र नाम का सम्मान नहीं करते। मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हारून और उसके पुत्रों से कह, कि इस्त्राएलियों की पवित्र की हुई वस्तुओं से जिन को वे मेरे लिये पवित्र करते हैं न्यारे रहें, और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें, मैं यहोवा हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘तू हारून और उसके पुत्रों से बोलना कि वे इस्राएली समाज को पवित्र वस्तुओं से, जिन्हें इस्राएली लोग मुझे चढ़ाते हैं, अलग रहें जिससे वे मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें। मैं प्रभु हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “हारून और उसके पुत्रों से कह कि इस्राएलियों की पवित्र की हुई वस्तुओं से जिनको वे मेरे लिये पवित्र करते हैं अलग रहें, और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें; मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 “हारून और उसके पुत्रों से कह कि वे इस्राएलियों की उन पवित्र वस्तुओं से दूर रहें जिन्हें वे मेरे लिए अर्पण करते हैं, और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें। मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखें |