लैव्यव्यवस्था 20:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 यदि कोई अपनी पत्नी और अपनी सास दोनों को रखे, तो यह महापाप है; इसलिए वह पुरुष और वे स्त्रियाँ तीनों के तीनों आग में जलाए जाएँ, जिससे तुम्हारे बीच महापाप न हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “यदि कोई व्यक्ति किसी स्त्री और उसकी माँ के साथ यौन सम्बन्ध करता है तो यह यौन पाप है। लोगों को उस व्यक्ति तथा दोनों स्त्रियों को आग में जला देना चाहिए। इस यौन पाप को अपने लोगों में मत होने दो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और यदि कोई अपनी पत्नी और अपनी सास दोनों को रखे, तो यह महापाप है; इसलिये वह पुरूष और वे स्त्रियां तीनों के तीनों आग में जलाए जाएं, जिस से तुम्हारे बीच महापाप न हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 यदि कोई पुरुष स्त्री और उसकी मां दोनों को रखेगा, तो यह लम्पटता है। तीनों अग्नि में जलाए जाएंगे, जिससे तुम्हारे मध्य में लम्पटता न रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 यदि कोई अपनी पत्नी और अपनी सास दोनों को रखे, तो यह महापाप है; इसलिये वह पुरुष और वे स्त्रियाँ तीनों के तीनों आग में जलाए जाएँ, जिससे तुम्हारे बीच महापाप न हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 यदि कोई पुरुष किसी स्त्री और उसकी माता दोनों से विवाह कर ले, तो यह महापाप है। इसलिए उस पुरुष और दोनों स्त्रियों को आग में जलाया जाए, जिससे तुम्हारे बीच ऐसा महापाप न रहे। अध्याय देखें |