लैव्यव्यवस्था 19:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 “तुम लहू लगा हुआ कुछ माँस न खाना। और न टोना करना, और न शुभ या अशुभ मुहूर्त्तों को मानना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 “तुम्हें कोई चीज़, उसमें खून रहते तक नहीं खानी चाहिए। “तुम्हें भविष्यवाणी करने के लिये जादू या शगुन आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 तुम लोहू लगा हुआ कुछ मांस न खाना। और न टोना करना, और न शुभ वा अशुभ मुहूर्तों को मानना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 ‘तुम रक्त सम्मिश्रित मांस मत खाना। तुम शकुन-अपशकुन मत मानना, और न जादू-टोना करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 “तुम लहू लगा हुआ कुछ मांस न खाना। और न टोना करना, और न शुभ या अशुभ मुहूर्तों को मानना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 “तुम ऐसा कोई मांस न खाना जिसमें लहू हो। तुम न तो कोई तंत्र-मंत्र करना और न कोई जादू-टोना। अध्याय देखें |
“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी शपथ खानेवालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अंधेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभी के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा,” सेनाओं के यहोवा का यही वचन है। (याकू. 5:4)