लैव्यव्यवस्था 16:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 और उस लहू में से कुछ अपनी उँगली के द्वारा सात बार उस पर छिड़ककर उसे इस्राएलियों की भाँति-भाँति की अशुद्धता छुड़ाकर शुद्ध और पवित्र करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 तब हारून कुछ खून अपनी ऊँगली से वेदी पर सात बार छिकेगा। इस प्रकार हारून इस्राएल के लोगों के सभी पापों से वेदी को शुद्ध और पवित्र करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 और उस लोहू में से कुछ अपनी उंगली के द्वारा सात बार उस पर छिड़ककर उसे इस्त्राएलियों की भांति भांति की अशुद्धता छुड़ाकर शुद्ध और पवित्र करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 वह वेदी के ऊपर अपनी अंगुली से सात बार रक्त छिड़केगा। इस प्रकार वह इस्राएली समाज की अशुद्धता से उसको शुद्ध और पवित्र करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 और उस लहू में से कुछ अपनी उंगली के द्वारा सात बार उस पर छिड़ककर उसे इस्राएलियों की भाँति भाँति की अशुद्धता छुड़ाकर शुद्ध और पवित्र करे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 वह उस लहू में से कुछ लेकर अपनी उंगली से सात बार वेदी पर छिड़के, और उसे इस्राएलियों की अशुद्धताओं से शुद्ध और पवित्र करे। अध्याय देखें |