लैव्यव्यवस्था 15:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 तब याजक एक को पापबलि और दूसरे को होमबलि के लिये चढ़ाए; और याजक उसके लिये उसके मासिक धर्म की अशुद्धता के कारण यहोवा के सामने प्रायश्चित करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 तब याजक को एक पक्षी पापबलि के रूप में तथा दूसरे को होमबलि के रूप में चढ़ाना चाहिए। इस प्रकार वह याजक उसे यहोवा के सामने उसके स्राव से उत्पन्न अशुद्धि से शुद्ध करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 तब याजक एक को पापबलि और दूसरे को होमबलि के लिये चढ़ाए; और याजक उसके लिये उसके मासिक धर्म की अशुद्धता के कारण यहोवा के साम्हने प्रायश्चित्त करे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 पुरोहित एक को पाप-बलि और दूसरे को अग्नि-बलि के लिए अर्पित करेगा। पुरोहित उसके अशुद्ध स्राव के हेतु उसके लिए प्रभु के सम्मुख प्रायश्चित्त करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 तब याजक एक को पापबलि और दूसरे को होमबलि के लिये चढ़ाए; और याजक उसके लिये उसके मासिक धर्म की अशुद्धता के कारण यहोवा के सामने प्रायश्चित्त करे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 तब याजक एक को पापबलि के लिए और दूसरे को होमबलि के लिए चढ़ाए; और याजक उसके मासिक धर्म की अशुद्धता के कारण यहोवा के सामने उसके लिए प्रायश्चित्त करे। अध्याय देखें |