लैव्यव्यवस्था 13:32 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201932 और सातवें दिन याजक व्याधि को देखे, तब यदि वह सेंहुआ फैला न हो, और उसमें भूरे-भूरे बाल न हों, और सेंहुआ चर्म से गहरा न देख पड़े, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 सातवें दिन याजक को छूत के रोगी को देखना चाहिए। यदि रोग फैला नहीं है या इसमे पीले बाल नहीं उग रहे हैं और रोग चर्म से गहरा नहीं है, अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 और सातवें दिन याजक व्याधि को देखे, तब यदि वह सेंहुआं फैला न हो, और उस में भूरे भूरे बाल न हों, और सेंहुआं चर्म से गहिरा न देख पड़े, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 पुरोहित सातवें दिन रोग की जांच करेगा। यदि खाज नहीं फैली है, खाज ग्रस्त भाग के बाल पीले नहीं हुए हैं, और खाज त्वचा के भीतर गहरी नहीं दिखाई देती है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 और सातवें दिन याजक व्याधि को देखे, तब यदि वह सेंहुआ फैला न हो, और उसमें भूरे भूरे बाल न हों, और सेंहुआ चर्म से गहरा न देख पड़े, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 सातवें दिन याजक रोग को फिर से देखे; तब यदि चकत्ते का रोग फैला न हो, और उसमें पीले बाल न हों, और वह त्वचा से गहरा भी दिखाई न दे, अध्याय देखें |