लैव्यव्यवस्था 13:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 और यदि याजक सेंहुएँ की व्याधि को देखे, कि वह चर्म से गहरी नहीं है और उसमें काले-काले बाल नहीं हैं, तो वह सेंहुएँ के रोगी को सात दिन तक बन्द करके रखे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 यदि रोग चर्म से गहरा न मालूम हो, और इसमें कोई काला बाल न हो तो याजक को उसे सात दिन के लिए अलग कर देना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 और यदि याजक सेंहुएं की व्याधि को देखे, कि वह चर्म से गहिरी नहीं है और उस में काले काले बाल नहीं हैं, तो वह सेंहुएं के व्याधित को सात दिन तक बन्द कर रखे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 यदि पुरोहित खाज-रोग की जांच करके देखता है कि वह त्वचा के भीतर गहरी नहीं है, उस पर काले बाल भी नहीं हैं तो पुरोहित खाज के रोगी को सात दिन बन्द रखेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 और यदि याजक सेंहुएँ की व्याधि को देखे कि वह चर्म से गहरी नहीं है और उसमें काले काले बाल नहीं हैं, तो वह सेंहुएँ के रोगी को सात दिन तक बन्द कर रखे, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 परंतु जब याजक चकत्ते के रोग को जाँचे और वह रोग त्वचा से गहरा दिखाई न दे और न उसमें काले बाल हों, तो वह चकत्ते के रोगी को सात दिन तक अलग रखे। अध्याय देखें |