लैव्यव्यवस्था 13:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 परन्तु यदि वह दाग चर्म में नहीं फैला और अपने स्थान ही पर जहाँ का तहाँ बना हो, और उसकी चमक कम हुई हो, तो वह जल जाने के कारण सूजा हुआ है, याजक उस मनुष्य को शुद्ध ठहराए; क्योंकि वह दाग जल जाने के कारण से है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 किन्तु यदि सफेद दाग चर्म पर न फैल, अपितु धुंधला हो तो यह जलने से पैदा हुई सूजन है। याजक को उस व्यक्ति को शुद्ध घोषित करना चाहिए। यह केवल जले का निशान है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 परन्तु यदि वह फूल चर्म में नहीं फैला और अपने स्थान ही पर जहां का तहां ही बना हो, और उसकी चमक कम हुई हो, तो वह जल जाने के कारण सूजा हुआ है, याजक उस मनुष्य को शुद्ध ठहराए; क्योंकि वह दाग जल जाने के कारण से है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 किन्तु यदि दाग ज्यों का त्यों रहता है, और वह त्वचा पर नहीं फैलता है वरन् हल्का रहता है, तो यह ज्वलन की सूजन है। पुरोहित उस व्यक्ति को शुद्ध घोषित करेगा; क्योंकि यह ज्वलन का दाग है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 परन्तु यदि वह दाग चर्म में नहीं फैला और अपने स्थान ही पर जहाँ का तहाँ बना हो, और उसकी चमक कम हुई हो, तो वह जल जाने के कारण सूजा हुआ है, याजक उस मनुष्य को शुद्ध ठहराए; क्योंकि वह दाग जल जाने के कारण से है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 परंतु यदि वह दाग अपने ही स्थान पर रहे, और त्वचा पर न फैले, बल्कि हल्का पड़ गया हो, तो यह जलने के कारण आई सूजन है; याजक उस व्यक्ति को शुद्ध ठहराए, क्योंकि वह दाग जलने के कारण है। अध्याय देखें |