लैव्यव्यवस्था 13:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 पर यदि याजक देखे, कि दाग में उजले रोएँ नहीं और न वह चर्म से कुछ गहरा है, और उसकी चमक कम हुई है, तो वह उसको सात दिन तक बन्द करके रखे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 किन्तु याजक यदि उस स्थान को देखता है और सफेद दाग में सफेद बाल नहीं हैं और दाग चर्म से गहरा नहीं है, बल्कि हल्का है तो याजक को उसे सात दिन के लिए ही अलग करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 और यदि याजक देखे, कि फूल में उजले रोएं नहीं और न वह चर्म से कुछ गहिरा है, और उसकी चमक कम हुई है, तो वह उसको सात दिन तक बन्द कर रखे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 किन्तु यदि पुरोहित उसकी जांच करके देखता है कि दाग के स्थान के रोएं सफेद नहीं हैं, और दाग त्वचा के भीतर गहरा नहीं है, वरन् हल्का है तो पुरोहित उस व्यक्ति को सात दिन तक बन्द रखेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 पर यदि याजक देखे कि दाग में उजले रोएँ नहीं और न वह चर्म से कुछ गहरा है, और उसकी चमक कम हुई है, तो वह उसको सात दिन तक बन्द कर रखे, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 परंतु यदि याजक देखे कि उस दाग पर सफ़ेद रोएँ नहीं हैं, और न वह त्वचा से गहरा है, बल्कि हल्का पड़ गया है, तो याजक उस व्यक्ति को सात दिन तक अलग रखे। अध्याय देखें |