Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 12:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 फिर वह स्त्री अपने शुद्ध करनेवाले रूधिर में तैंतीस दिन रहे; और जब तक उसके शुद्ध हो जाने के दिन पूरे न हों तब तक वह न तो किसी पवित्र वस्तु को छूए, और न पवित्रस्थान में प्रवेश करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 खून की हानि से उत्पन्न अशुद्धि से शुद्ध होने के तैंतीस दिन बाद तक यह होगा। उस स्त्री को वह कुछ नहीं छूना चाहिए जो पवित्र है। उसे पवित्र स्थान में तब तक नहीं जाना चाहिए जब तक उसके पवित्र होने का समय पूरा न हो जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 फिर वह स्त्री अपने शुद्ध करने वाले रूधिर में तेंतीस दिन रहे; और जब तक उसके शुद्ध हो जाने के दिन पूरे न हों तब तक वह न तो किसी पवित्र वस्तु को छुए, और न पवित्रस्थान में प्रवेश करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 वह स्‍त्री अपने शुद्धीकरण के रक्‍त में तैंतीस दिन तक रहेगी। जब तक उसके शुद्धीकरण के दिन पूरे न हो जाएँगे, वह पवित्र वस्‍तु का स्‍पर्श नहीं करेगी, और न पवित्र-स्‍थान में ही प्रवेश करेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 फिर वह स्त्री अपने शुद्ध करनेवाले रुधिर में तैंतीस दिन रहे; और जब तक उसके शुद्ध हो जाने के दिन पूरे न हों तब तक वह न तो किसी पवित्र वस्तु को छूए, और न पवित्रस्थान में प्रवेश करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 फिर वह स्‍त्री अपने लहू से शुद्ध होने के लिए तैंतीस दिन प्रतीक्षा करे। जब तक उसके शुद्ध होने के दिन पूरे न हो जाएँ तब तक वह न तो किसी पवित्र वस्तु को छुए और न पवित्रस्थान में प्रवेश करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 12:4
5 क्रॉस रेफरेंस  

और आठवें दिन लड़के का खतना किया जाए। (लूका 1:59, लूका 2:21, यूह. 7:22, प्रेरि. 15:1)


और यदि उसके लड़की पैदा हो, तो उसको ऋतुमती की सी अशुद्धता चौदह दिन की लगे; और फिर छियासठ दिन तक अपने शुद्ध करनेवाले रूधिर में रहे।


फिर हाग्गै ने पूछा, “यदि कोई जन मनुष्य की लोथ के कारण अशुद्ध होकर ऐसी किसी वस्तु को छूए, तो क्या वह अशुद्ध ठहरेगी?” याजकों ने उत्तर दिया, “हाँ अशुद्ध ठहरेगी।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों