लैव्यव्यवस्था 11:36 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201936 परन्तु सोता या तालाब जिसमें जल इकट्ठा हो वह तो शुद्ध ही रहे; परन्तु जो कोई इनकी लोथ को छूए वह अशुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 “कोई सोता या कुआँ जिसमें पानी रहता है, शुद्ध बना रहेगा किन्तु कोई व्यक्ति जो किसी मरे घिनौने जानवर को छूयेगा, अशुद्ध हो जाएगा अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 परन्तु सोता वा तालाब जिस में जल इकट्ठा हो वह तो शुद्ध ही रहे; परन्तु जो कोई इनकी लोथ को छूए वह अशुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 फिर भी झरना तथा कुआँ, जहाँ जल संचित रहता है शुद्ध माने जाएँगे; किन्तु इन जन्तुओं की लोथ का स्पर्श करने वाली वस्तु अशुद्ध हो जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 परन्तु सोता या तालाब जिसमें जल इकट्ठा हो वह तो शुद्ध ही रहे; परन्तु जो कोई इनकी लोथ को छूए वह अशुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल36 फिर भी सोता या तालाब जिसमें पानी इकट्ठा होता है वह तो शुद्ध ही रहेगा; परंतु जो कोई इनकी लोथ को छुए वह अशुद्ध ठहरेगा। अध्याय देखें |