Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 9:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 और जिस किसी घर में तुम उतरो, वहीं रहो; और वहीं से विदा हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 तुम जिस किसी घर के भीतर जाओ, वहीं ठहरो। और जब तक विदा लो, वहीं ठहरे रहो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और जिस किसी घर में तुम उतरो, वहीं रहो; और वहीं से विदा हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 जिस घर में प्रवेश करो वहीं रहो और वहीं से विदा हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 जिस किसी घर में तुम उतरो, वहीं रहो, और वहीं से विदा हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 जिस किसी घर में तुम प्रवेश करो, वहीं रहो और वहीं से विदा हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 9:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

“जिस किसी नगर या गाँव में जाओ तो पता लगाओ कि वहाँ कौन योग्य है? और जब तक वहाँ से न निकलो, उसी के यहाँ रहो।


और उसने उनसे कहा, “जहाँ कहीं तुम किसी घर में उतरो, तो जब तक वहाँ से विदा न हो, तब तक उसी घर में ठहरे रहो।


और उसने उनसे कहा, “मार्ग के लिये कुछ न लेना: न तो लाठी, न झोली, न रोटी, न रुपये और न दो-दो कुर्ते।


जो कोई तुम्हें ग्रहण न करेगा उस नगर से निकलते हुए अपने पाँवों की धूल झाड़ डालो, कि उन पर गवाही हो।”


और जब उसने अपने घराने समेत बपतिस्मा लिया, तो उसने विनती की, “यदि तुम मुझे प्रभु की विश्वासिनी समझते हो, तो चलकर मेरे घर में रहो,” और वह हमें मनाकर ले गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों