लूका 9:34 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201934 वह यह कह ही रहा था, कि एक बादल ने आकर उन्हें छा लिया, और जब वे उस बादल से घिरने लगे, तो डर गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 वह ये बातें कर ही रहा था कि एक बादल उमड़ा और उसने उन्हें अपनी छाया में समेट लिया। जैसे ही उन पर बादल छाया, वे घबरा गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 वह यह कह ही रहा था, कि एक बादल ने आकर उन्हें छा लिया, और जब वे उस बादल से घिरने लगे, तो डर गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 वह बोल ही रहा था कि एक बादल आ कर उन पर छा गया और बादल से घिर जाने के कारण वे भयभीत हो गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 वह यह कह ही रहा था कि एक बादल ने आकर उन्हें छा लिया, और जब वे उस बादल से घिरने लगे तो डर गए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 जब वह ये बातें कह ही रहा था कि एक बादल आया और उन पर छाने लगा, और जब वे बादल से घिरने लगे तो डर गए। अध्याय देखें |