लूका 7:49 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201949 तब जो लोग उसके साथ भोजन करने बैठे थे, वे अपने-अपने मन में सोचने लगे, “यह कौन है जो पापों को भी क्षमा करता है?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल49 फिर जो उसके साथ भोजन कर रहे थे, वे मन ही मन सोचने लगे, “यह कौन है जो पापों को भी क्षमा कर देता है?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible49 तब जो लोग उसके साथ भोजन करने बैठे थे, वे अपने अपने मन में सोचने लगे, यह कौन है जो पापों को भी क्षमा करता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)49 साथ भोजन करने वाले एक-दूसरे से कहने लगे, “यह कौन है, जो पापों को भी क्षमा करता है?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)49 तब जो लोग उसके साथ भोजन करने बैठे थे, वे अपने–अपने मन में सोचने लगे, “यह कौन है जो पापों को भी क्षमा करता है?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल49 तब जो उसके साथ भोजन करने बैठे थे, अपने मन में कहने लगे, “यह कौन है जो पापों को भी क्षमा करता है?” अध्याय देखें |