लूका 5:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 तब सब चकित हुए और परमेश्वर की बड़ाई करने लगे, और बहुत डरकर कहने लगे, “आज हमने अनोखी बातें देखी हैं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 वे सभी जो वहाँ थे आश्चर्यचकित होकर परमेश्वर का गुणगान करने लगे। वे श्रद्धा और विस्मय से भर उठे और बोले, “आज हमने कुछ अद्भुत देखा है!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 तब सब चकित हुए और परमेश्वर की बड़ाई करने लगे, और बहुत डरकर कहने लगे, कि आज हम ने अनोखी बातें देखी हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 वे सब आश्चर्य में डूब गये और परमेश्वर की स्तुति करने लगे। उन पर भय छा गया। उन्होंने कहा, “आज हमने अद्भुत कार्य देखा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 तब सब चकित हुए और परमेश्वर की बड़ाई करने लगे और बहुत डरकर कहने लगे, “आज हम ने अनोखी बातें देखी हैं!” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 वे सब स्तब्ध रह गए और परमेश्वर की महिमा करने लगे, तथा अत्यंत भयभीत होकर कहने लगे, “आज हमने अद्भुत कार्य देखे हैं।” अध्याय देखें |