Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 24:48 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

48 तुम इन सब बातें के गवाह हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 तुम इन सब बातें के गवाह हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 तुम इन बातों के गवाह हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 तुम इन सब बातों के गवाह हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

48 तुम इन बातों के साक्षी हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 24:48
14 क्रॉस रेफरेंस  

और तुम भी गवाह हो क्योंकि तुम आरम्भ से मेरे साथ रहे हो।


उचित है कि उनमें से एक व्यक्ति हमारे साथ उसके जी उठने का गवाह हो जाए।


परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”


और हम उन सब कामों के गवाह हैं; जो उसने यहूदिया के देश और यरूशलेम में भी किए, और उन्होंने उसे काठ पर लटकाकर मार डाला। (व्यव. 21:22,23)


सब लोगों को नहीं वरन् उन गवाहों को जिन्हें परमेश्वर ने पहले से चुन लिया था, अर्थात् हमको जिन्होंने उसके मरे हुओं में से जी उठने के बाद उसके साथ खाया पीया;


और वह उन्हें जो उसके साथ गलील से यरूशलेम आए थे, बहुत दिनों तक दिखाई देता रहा; लोगों के सामने अब वे ही उसके गवाह हैं।


“इसी यीशु को परमेश्वर ने जिलाया, जिसके हम सब गवाह हैं।


क्योंकि तू उसकी ओर से सब मनुष्यों के सामने उन बातों का गवाह होगा, जो तूने देखी और सुनी हैं।


और तुम ने जीवन के कर्ता को मार डाला, जिसे परमेश्वर ने मरे हुओं में से जिलाया; और इस बात के हम गवाह हैं।


और प्रेरित बड़ी सामर्थ्य से प्रभु यीशु के जी उठने की गवाही देते रहे और उन सब पर बड़ा अनुग्रह था।


और हम इन बातों के गवाह हैं, और पवित्र आत्मा भी, जिसे परमेश्वर ने उन्हें दिया है, जो उसकी आज्ञा मानते हैं।”


तुम में जो प्राचीन हैं, मैं उनके समान प्राचीन और मसीह के दुःखों का गवाह और प्रगट होनेवाली महिमा में सहभागी होकर उन्हें यह समझाता हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों