Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 23:50 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

50 और वहाँ, यूसुफ नामक महासभा का एक सदस्य था, जो सज्जन और धर्मी पुरुष था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

50-51 अब वहीं यूसुफ नाम का एक पुरुष था जो यहूदी महासभा का एक सदस्य था। वह एक अच्छा धर्मी पुरुष था। वह उनके निर्णय और उसे काम में लाने के लिये सहमत नहीं था। वह यहूदियों के एक नगर अरमतियाह का निवासी था। वह परमेश्वर के राज्य की बाट जोहा करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 और देखो यूसुफ नाम एक मन्त्री जो सज्जन और धर्मी पुरूष था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 धर्म-महासभा का यूसुफ नामक सदस्‍य निष्‍कपट और धार्मिक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 वहाँ यूसुफ नाम का महासभा का एक सदस्य था जो सज्जन और धर्मी पुरुष था

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

50 और देखो, यूसुफ नामक महासभा का एक सदस्य था जो भला और धर्मी मनुष्य था

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 23:50
8 क्रॉस रेफरेंस  

उस समय यरूशलेम में शमौन नामक एक मनुष्य था, और वह मनुष्य धर्मी और भक्त था; और इस्राएल की शान्ति की प्रतीक्षा कर रहा था, और पवित्र आत्मा उस पर था।


वह भक्त था, और अपने सारे घराने समेत परमेश्वर से डरता था, और यहूदी लोगों को बहुत दान देता, और बराबर परमेश्वर से प्रार्थना करता था।


उन्होंने कहा, “कुरनेलियुस सूबेदार जो धर्मी और परमेश्वर से डरनेवाला और सारी यहूदी जाति में सुनाम मनुष्य है, उसने एक पवित्र स्वर्गदूत से यह निर्देश पाया है, कि तुझे अपने घर बुलाकर तुझ से उपदेश सुने।”


क्योंकि वह एक भला मनुष्य था; और पवित्र आत्मा और विश्वास से परिपूर्ण था; और बहुत से लोग प्रभु में आ मिले।


और जब उन्होंने उसके विषय में लिखी हुई सब बातें पूरी की, तो उसे क्रूस पर से उतार कर कब्र में रखा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों