लूका 21:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 ज्यों ही उनकी कोंपलें निकलती हैं, तो तुम देखकर आप ही जान लेते हो, कि ग्रीष्मकाल निकट है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 उन में जैसे ही कोंपले फूटती हैं, तुम अपने आप जान जाते हो कि गर्मी की ऋतु बस आ ही पहुँची है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 ज्योंहि उन की कोंपलें निकलती हैं, तो तुम देखकर आप ही जान लेते हो, कि ग्रीष्म काल निकट है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 जब उन में अंकुर फूटने लगते हैं, तब तुम सहज ही जान जाते हो कि ग्रीष्म-ऋतु निकट है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 ज्योंही उनमें कोंपलें निकलती हैं, तो तुम देखकर आप ही जान लेते हो कि ग्रीष्मकाल निकट है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 जब उनमें कोपलें निकल आती हैं, तो तुम उन्हें देखकर स्वयं जान लेते हो कि अब ग्रीष्मकाल निकट है। अध्याय देखें |