Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 19:41 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

41 जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

41 जब उसने पास आकर नगर को देखा तो वह उस पर रो पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

41 जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

41 जब येशु निकट आए और नगर को देखा तो वह उस पर रो पड़े

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

41 जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

41 जब वह यरूशलेम के निकट पहुँचा, तो उस नगर को देखकर उस पर रोया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 19:41
14 क्रॉस रेफरेंस  

और वह उसकी ओर टकटकी बाँधकर देखता रहा, यहाँ तक कि वह लज्जित हुआ। और परमेश्वर का भक्त रोने लगा।


मेरी आँखों से आँसुओं की धारा बहती रहती है, क्योंकि लोग तेरी व्यवस्था को नहीं मानते। सांदे


मैं विश्वासघातियों को देखकर घृणा करता हूँ; क्योंकि वे तेरे वचन को नहीं मानते।


जो दुष्ट तेरी व्यवस्था को छोड़े हुए हैं, उनके कारण मैं क्रोध से जलता हूँ।


इस कारण मैंने कहा, “मेरी ओर से मुँह फेर लो कि मैं बिलख-बिलख कर रोऊँ; मेरे नगर के सत्यानाश होने के शोक में मुझे शान्ति देने का यत्न मत करो।”


क्योंकि यहोवा ऐसा उठ खड़ा होगा जैसा वह पराजीम नामक पर्वत पर खड़ा हुआ और जैसा गिबोन की तराई में उसने क्रोध दिखाया था; वह अब फिर क्रोध दिखाएगा, जिससे वह अपना काम करे, जो अचम्भित काम है, और वह कार्य करे जो अनोखा है।


पर यदि तुम इसे न सुनो, तो मैं अकेले में तुम्हारे गर्व के कारण रोऊँगा, और मेरी आँखों से आँसुओं की धारा बहती रहेगी, क्योंकि यहोवा की भेड़ें बँधुआ कर ली गई हैं।


परन्तु तू मेरा हाल जानता है, मैंने तेरे पीछे चलते हुए उतावली करके चरवाहे का काम नहीं छोड़ा; न मैंने उस आनेवाली विपत्ति के दिन की लालसा की है; जो कुछ मैं बोला वह तुझ पर प्रगट था।


भला होता, कि मेरा सिर जल ही जल, और मेरी आँखें आँसुओं का सोता होतीं, कि मैं रात दिन अपने मारे गए लोगों के लिये रोता रहता।


हे एप्रैम, मैं तुझे क्यों छोड़ दूँ? हे इस्राएल, मैं कैसे तुझे शत्रु के वश में कर दूँ? मैं कैसे तुझे अदमा के समान छोड़ दूँ, और सबोयीम के समान कर दूँ? मेरा हृदय तो उलट-पुलट हो गया, मेरा मन स्नेह के मारे पिघल गया है।


और कहा, “क्या ही भला होता, कि तू; हाँ, तू ही, इसी दिन में कुशल की बातें जानता, परन्तु अब वे तेरी आँखों से छिप गई हैं। (व्यव. 32:29, यशा. 6:9,10)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों