लूका 19:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 दूसरे ने आकर कहा, ‘हे स्वामी, तेरी मुहर से पाँच और मुहरें कमाई हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 “फिर दूसरा सेवक आया और उसने कहा, ‘हे स्वामी, तेरी थैलियों से पाँच थैलियाँ और कमाई हैं।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 दूसरे ने आकर कहा; हे स्वामी तेरी मोहर से पांच और मोहरें कमाई हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 दूसरे ने आ कर कहा, ‘स्वामी! आपकी अशर्फी से मैंने पाँच और अशर्फियाँ कमायी हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 दूसरे ने आकर कहा, ‘हे स्वामी, तेरी मुहर से पाँच और मुहरें कमाई हैं।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 तब दूसरे ने आकर कहा, ‘हे स्वामी, तेरे एक मीना से मैंने पाँच मीना कमाए हैं।’ अध्याय देखें |