लूका 17:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 परन्तु जिस दिन लूत सदोम से निकला, उस दिन आग और गन्धक आकाश से बरसी और सब को नाश कर दिया। (2 पत. 2:6, यहू. 1:7, उत्प. 19:24) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 किन्तु उस दिन जब लूत सदोम से बाहर निकला तो आकाश से अग्नि और गंधक बरसने लगे और वे सब नष्ट हो गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 परन्तु जिस दिन लूत सदोम से निकला, उस दिन आग और गन्धक आकाश से बरसी और सब को नाश कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 परन्तु जिस दिन लोट ने सदोम नगर छोड़ा, परमेश्वर ने आकाश से आग और गन्धक की वर्षा की और सब नष्ट हो गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 परन्तु जिस दिन लूत सदोम से निकला, उस दिन आग और गन्धक आकाश से बरसी और सब को नष्ट कर दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 परंतु जिस दिन लूत सदोम से बाहर निकला, आकाश से आग और गंधक बरसा और सब को नष्ट कर दिया। अध्याय देखें |