लूका 17:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 तब उनमें से एक यह देखकर कि मैं चंगा हो गया हूँ, ऊँचे शब्द से परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ लौटा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 किन्तु उनमें से एक ने जब यह देखा कि वह शुद्ध हो गया है, तो वह वापस लौटा और ऊँचे स्वर में परमेश्वर की स्तुति करने लगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तब उन में से एक यह देखकर कि मैं चंगा हो गया हूं, ऊंचे शब्द से परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ लौटा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 तब उन में से एक यह देख कर कि वह स्वस्थ हो गया है, ऊंचे स्वर से परमेश्वर की स्तुति करते हुए लौटा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तब उनमें से एक यह देखकर कि मैं चंगा हो गया हूँ, ऊँचे शब्द से परमेश्वर की बड़ाई करता हुआ लौटा; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 परंतु उनमें से एक ने जब यह देखा कि वह स्वस्थ हो गया है, तो ऊँची आवाज़ से परमेश्वर की महिमा करता हुआ लौट आया, अध्याय देखें |