Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 14:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

30 ‘यह मनुष्य बनाने तो लगा, पर तैयार न कर सका?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 ‘अरे देखो इस व्यक्ति ने बनाना प्रारम्भ तो किया, पर यह उसे पूरा नहीं कर सका।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 कि यह मनुष्य बनाने तो लगा, पर तैयार न कर सका?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 ‘इस मनुष्‍य ने निर्माण-कार्य प्रारम्‍भ तो किया, किन्‍तु यह उसे पूरा नहीं कर सका।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 ‘यह मनुष्य बनाने तो लगा पर तैयार न कर सका?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 और कहें, ‘इस मनुष्य ने बनाना तो आरंभ किया परंतु पूरा न कर सका।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 14:30
11 क्रॉस रेफरेंस  

और बारिश, और बाढ़ें आईं, और आँधियाँ चलीं, और उस घर पर टक्करें लगीं और वह गिरकर सत्यानाश हो गया।”


कहीं ऐसा न हो, कि जब नींव डालकर तैयार न कर सके, तो सब देखनेवाले यह कहकर उसका उपहास करेंगे,


या कौन ऐसा राजा है, कि दूसरे राजा से युद्ध करने जाता हो, और पहले बैठकर विचार न कर ले कि जो बीस हजार लेकर मुझ पर चढ़ा आता है, क्या मैं दस हजार लेकर उसका सामना कर सकता हूँ, कि नहीं?


और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उससे प्रसन्न न होगा।” (हब. 2:4, गला. 3:11)


पर हम बहुत चाहते हैं, कि तुम में से हर एक जन अन्त तक पूरी आशा के लिये ऐसा ही प्रयत्न करता रहे।


अपने विषय में चौकस रहो; कि जो परिश्रम हम सब ने किया है, उसको तुम न खोना, वरन् उसका पूरा प्रतिफल पाओ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों