लूका 1:71 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201971 अर्थात् हमारे शत्रुओं से, और हमारे सब बैरियों के हाथ से हमारा उद्धार किया है; (भज. 106:10) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल71 उसने हमें हमारे शत्रुओं से और उन सब के हाथों से, जो हमें घृणा करते थे, हमारे छुटकारे का वचन दिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible71 अर्थात हमारे शत्रुओं से, और हमारे सब बैरियों के हाथ से हमारा उद्धार किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)71 कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ाएगा अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)71 अर्थात् हमारे शत्रुओं से, और हमारे सब बैरियों के हाथ से हमारा उद्धार किया है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल71 अर्थात् हमारे शत्रुओं और हमसे सब घृणा करनेवालों के हाथों से हमारा उद्धार किया; अध्याय देखें |
बहुत दिनों के बीतने पर तेरी सुधि ली जाएगी; और अन्त के वर्षों में तू उस देश में आएगा, जो तलवार के वश से छूटा हुआ होगा, और जिसके निवासी बहुत सी जातियों में से इकट्ठे होंगे; अर्थात् तू इस्राएल के पहाड़ों पर आएगा जो निरन्तर उजाड़ रहे हैं; परन्तु वे देश-देश के लोगों के वश से छुड़ाए जाकर सब के सब निडर रहेंगे।