लूका 1:66 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201966 और सब सुननेवालों ने अपने-अपने मन में विचार करके कहा, “यह बालक कैसा होगा?” क्योंकि प्रभु का हाथ उसके साथ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल66 जिस किसी ने भी यह बात सुनी, अचरज में पड़कर कहने लगा, “यह बालक क्या बनेगा?” क्योंकि प्रभु का हाथ उस पर है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible66 और सब सुनने वालों ने अपने अपने मन में विचार करके कहा, यह बालक कैसा होगा क्योंकि प्रभु का हाथ उसके साथ था॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)66 सब सुनने वालों ने उन पर मन-ही-मन विचार कर कहा, “पता नहीं, यह बालक क्या बनेगा?” क्योंकि सचमुच बालक पर प्रभु का हाथ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)66 और सब सुननेवालों ने अपने–अपने मन में विचार करके कहा, “यह बालक कैसा होगा?” क्योंकि प्रभु का हाथ उसके साथ था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल66 और जिन्होंने यह सुना, उन सब ने इन बातों को अपने मन में रखा और कहा, “यह बालक कैसा होगा?” क्योंकि निश्चय ही प्रभु का हाथ उस पर था। अध्याय देखें |