लूका 1:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 जैसा कि उन्होंने जो पहले ही से इन बातों के देखनेवाले और वचन के सेवक थे हम तक पहुँचाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 वे ही बातें हमें उन लोगों द्वारा बतायी गयीं, जिन्होंने उन्हें प्रारम्भ से ही घटते देखा था और जो सुसमाचार के प्रचारक रहे थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 जैसा कि उन्होंने जो पहिले ही से इन बातों के देखने वाले और वचन के सेवक थे हम तक पहुंचाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 जैसा कि उन्होंने जो पहले ही से इन बातों के देखनेवाले और वचन के सेवक थे, हम तक पहुँचाया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 जैसा हमें उन लोगों से प्राप्त हुआ, जिन्होंने आरंभ से इन बातों को देखा और वचन के सेवक थे; अध्याय देखें |