रोमियों 5:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 किसी धर्मी जन के लिये कोई मरे, यह तो दुर्लभ है; परन्तु क्या जाने किसी भले मनुष्य के लिये कोई मरने का धैर्य दिखाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 कुछही लोग किसी मनुष्य के लिए अपना प्राण त्यागने तैयार हो जाते है, चाहे वो भक्त मनुष्य क्यों न हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 किसी धर्मी जन के लिये कोई मरे, यह तो र्दुलभ है, परन्तु क्या जाने किसी भले मनुष्य के लिये कोई मरने का भी हियाव करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 धार्मिक मनुष्य के लिए शायद ही कोई अपने प्राण अर्पित करे। फिर भी हो सकता है कि भले मनुष्य के लिए कोई मरने को तैयार हो जाये, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 किसी धर्मी जन के लिये कोई मरे, यह तो दुर्लभ है; परन्तु हो सकता है किसी भले मनुष्य के लिये कोई मरने का भी साहस करे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 दुर्लभ है कि किसी धर्मी मनुष्य के लिए कोई मरे। हाँ, हो सकता है कि किसी भले व्यक्ति के लिए कोई मरने का साहस कर भी ले। अध्याय देखें |