योना 3:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “उठकर उस बड़े नगर नीनवे को जा, और जो बात मैं तुझ से कहूँगा, उसका उसमें प्रचार कर।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “तू नीनवे के बड़े नगर में जा और वहाँ जा कर, जो बातें मैं तुझे बताता हूँ, उनकी शिक्षा दे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 उठ कर उस बड़े नगर नीनवे को जा, और जो बात मैं तुझ से कहूंगा, उसका उस में प्रचार कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘तैयार हो, और महानगर नीनवे को जा। जो सन्देश मैं तुझे दूंगा, तू उसको सुनाना।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “उठकर उस बड़े नगर नीनवे को जा, और जो बात मैं तुझ से कहूँगा, उसका उस में प्रचार कर।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “उठो और उस बड़े शहर नीनवेह को जाओ और वहां उस संदेश की घोषणा करो जिसे मैं तुम्हें देनेवाला हूं.” अध्याय देखें |